- केडीएमए क्रिकेट लीग: ग्रेजुएट और सिटी क्लब ने दर्ज की शानदार जीत
Kanpur 30 December: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गये मैचों में ग्रेजुएट और सिटी क्लब ने जीत दर्ज की।
ए डिवीजन: ग्रेजुएट क्लब ने 9 विकेट से मारी बाजी
पीएसी मैदान पर खेले गए ए डिवीजन मैच में सोनेट क्लब की टीम मात्र 114 रन पर सिमट गई। सुयश सिंह (22) और आर्यन गुप्ता (19) ने कुछ प्रयास किया, लेकिन बिलाल फिरोज की घातक गेंदबाजी (8 रन पर 5 विकेट) और अंशु पाल (26 रन पर 2 विकेट) के सामने टीम टिक नहीं पाई।
जवाब में ग्रेजुएट क्लब ने 18.4 ओवरों में 1 विकेट पर 115 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया। देवाशीष श्रीवास्तव ने 70 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि शुभम यादव ने 19 रन बनाए। श्रीजन राय ने 1 विकेट लिया।
बी डिवीजन: सिटी क्लब की 6 विकेट से जीत
राम लखन भट्टूट मैदान पर बी डिवीजन मैच में यशराज अकादमी की टीम 24.1 ओवरों में मात्र 95 रन पर आउट हो गई। हेमंत कुमार (14) के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सका। सिटी क्लब के सक्षम (5 विकेट, 14 रन), रुद्र मिश्रा (2 विकेट, 12 रन), और उत्कर्ष शर्मा (2 विकेट, 14 रन) ने शानदार गेंदबाजी की।
सिटी क्लब ने 24.2 ओवरों में 4 विकेट पर 97 रन बनाकर मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। अनंत अग्निहोत्री ने नाबाद 32 रन और प्रियांशु गुप्ता ने नाबाद 19 रन बनाए। हेमंत कुमार ने गेंदबाजी में 4 विकेट लिए।