जे० एन० टी० अण्डर 12 कैम्प : खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर कैम्प रद्

 

  • खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, जल्द होगा अगली तिथि का ऐलान 

Kanpur 24 December: जे० एन० टी० स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा आयोजित अण्डर 12 क्रिकेट कैम्प, जो कि कानपुर साउथ मैदान पर आज से प्रारम्भ होना था, गत रात्रि हुई भारी बारिश और खराब मौसम के कारण स्थगित कर दिया गया।

कोच ने किया मार्गदर्शन

संस्था के सचिव संजय शुक्ला ने जानकारी दी कि कैम्प में प्रातः 28 खिलाड़ियों की उपस्थिति दर्ज की गई। हालांकि, खराब मौसम के कारण मैच आयोजित नहीं हो सका। कोच विकास यादव ने खिलाड़ियों को उनकी दिनचर्या और अनुशासन के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। साथ ही, उन्होंने खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत कराया।

खिलाड़ियों को मिला सम्मान

कैम्प स्थगित होने की निराशा के बावजूद, संस्था ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री नवनीत जैने ने खिलाड़ियों को क्रिकेट किट, स्वेटर, कैप और बैग वितरित किए।

अगली तिथि की प्रतीक्षा

संजय शुक्ला ने बताया कि कैम्प की अगली तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर के० सी० ए० अध्यक्ष श्री एस० एन० सिंह, संजय तिवारी, अहमद अली खान (तालिब), अभिषेक तिवारी, दिनेश कुमार, शिव श्रीवास्तव और आयुष तिवारी भी मौजूद रहे।

 

Leave a Comment