- डायमंड क्लब को फाइनल में 35 रनों से हराया
Kanpur 21 December: कानपुर साउथ मैदान पर खेली गई आठवीं पंडित दिनेश मिश्रा टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता में रोवर्स क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में डायमंड क्लब को 35 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
रोवर्स की दमदार बल्लेबाजी
डायमंड क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया, लेकिन रोवर्स क्लब ने इसे गलत साबित कर दिया। रोवर्स क्लब ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए। फ़ैज़ अहमद ने 68 रन की धुआंधार पारी खेली। सार्थक ने भी 72 रनों का अहम योगदान दिया। डायमंड क्लब के गेंदबाज सुब्रत तिवारी ने 3 विकेट झटके।
डायमंड क्लब की पारी रही फीकी
191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डायमंड क्लब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। अर्जुन दुबे ने 37 और सुब्रत तिवारी ने 27 रन बनाए। रोवर्स क्लब के गेंदबाज आदेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 रन देकर 4 विकेट झटके।
फ़ैज़ अहमद बने ‘मैन ऑफ द मैच’
- फाइनल के मैन ऑफ द मैच का खिताब फ़ैज़ अहमद को मिला।
- अर्जुन दुबे को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और आदेश कुमार को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया।
- सुब्रत तिवारी को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।
डॉक्टर संजय कपूर ने दिया पुरस्कार
विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करते हुए कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉक्टर संजय कपूर ने खिलाड़ियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।