पांच राउंड के बाद ऋषभ निषाद और नैतिक मेहता ने बनाई बढ़त

 

  • कृष्ण गोपाल कपूर मेमोरियल इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले

 

Kanpur 20 December: आर्य नगर स्थित गैंजेज क्लब में चल रहे कृष्ण गोपाल कपूर मेमोरियल इंटरनेशनल रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट 2024 में पांच राउंड पूरे हो चुके हैं। कानपुर, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट 22 दिसंबर को समाप्त होगा और अभी चार राउंड शेष हैं।

कानपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

  • ऋषभ निषाद ने वत्सल सिंगला को हराकर 5 अंकों के साथ बढ़त बनाई। उनकी रणनीति और रानी का उपयोग बेहतरीन रहा।
  • श्रेष्ठ यादव ने अर्पण दास के खिलाफ संघर्ष किया लेकिन हार गए। अब उनके 3 अंक हैं।
  • अप्रतिम शुक्ला ने राजेश के. श्रीवास्तव से हार का सामना किया और 3 अंकों पर बने हुए हैं।

अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन

  • नैतिक आर मेहता ने हरिश शर्मा को हराकर 5 अंकों के साथ बढ़त बनाई।
  • हिमांशु और सुधांशु रंजन दोनों 4.5 अंकों के साथ अपनी स्थिति मजबूत किए हुए हैं।
  • कुशाग्र श्रीवास्तव ने नैथानी मोहन को हराकर 4.5 अंक हासिल किए।
  • स्पर्श यादव ने अर्नव धमीजा के साथ ड्रॉ खेला और 4.5 अंकों पर पहुंचे।

अंकतालिका: पांच राउंड के बाद स्थिति

  • 5 अंक: नैतिक आर मेहता, ऋषभ निषाद
  • 4.5 अंक: हिमांशु रंजन, सुधांशु रंजन, स्पर्श यादव, कुशाग्र श्रीवास्तव, और अन्य
  • 4 अंक: राजेश के. श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, अर्नव धमीजा, और अन्य

 

Leave a Comment