- 14 और 15 दिसंबर को होगा भव्य आयोजन
- 300 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना
Kanpur 13 December: कानपुर ताइक्वांडो संघ (रजि०) अपनी वार्षिक 36वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता व 8वीं पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 14 और 15 दिसंबर 2024 को जे.एम.डी. वर्ल्ड स्कूल, मैनावती मार्ग, कानपुर में करने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कानपुर के 20 स्कूलों और पंजीकृत संस्थाओं के करीब 300 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है।
उद्घाटन समारोह 14 दिसंबर को
कानपुर ताइक्वांडो संघ के महासचिव प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि श्रीमती मलिका अरोड़ा (प्रिंसिपल, जे.एम.डी. वर्ल्ड स्कूल) करेंगी। वहीं, उसी दिन शाम 4:30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती चाहत दीक्षित (डायरेक्टर, जे.एम.डी. वर्ल्ड स्कूल) खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगी।
दूसरे दिन का पुरस्कार वितरण समारोह
15 दिसंबर 2024 को प्रतियोगिता का समापन होगा। इस दिन के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री संजीव दीक्षित (एमडी, जे.एम.डी. वर्ल्ड स्कूल) शाम 4:30 बजे विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
प्रतियोगिता के आयोजक
इस प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री दीपक चौरसिया, अविनाश चंद द्विवेदी, बलराम यादव, दिनेश दीक्षित, सुशांत गुप्त, और प्रयाग सिंह की देखरेख में किया जाएगा।
कार्यक्रम का स्थान और उद्देश्य
प्रतियोगिता का आयोजन जे.एम.डी. वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में होगा। इसका उद्देश्य जिले के युवाओं को ताइक्वांडो खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और उनके कौशल को मंच प्रदान करना है।