- नेशनल क्लब को 72 रनों से हराकर फाइनल पर किया कब्जा
- सत्यवीर गुप्ता स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता
Kanpur 13 December: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध और स्पोंटिंग यूनियन क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सत्यवीर गुप्ता स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी मैदान, किदवई नगर में खेला गया। इस मुकाबले में वाई०एम०सी०सी० ने नेशनल क्लब को 72 रनों से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
अफसर और अभिषेक की बल्लेबाजी का जलवा
वाई०एम०सी०सी० की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 35 ओवरों में 9 विकेट खोकर 209 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। अफसर खान (58), अभिषेक भारतीय (54), उत्कर्ष तिवारी (39), और आकाश शर्मा (25) ने शानदार पारियां खेलीं। गेंदबाजी में नेशनल क्लब की ओर से दिनेश ने 4 रन देकर 2 विकेट, संतोष गुप्ता ने 39 रन देकर 2 विकेट और आशीष चौरसिया ने 52 रन देकर 2 विकेट झटके।
नेशनल क्लब की पारी रही कमजोर
209 रनों का पीछा करने उतरी नेशनल क्लब की टीम 29 ओवरों में मात्र 137 रनों पर ऑलआउट हो गई। उनके लिए अभिनव सिंह (29), सचिन निषाद (22), सुनील कनौजिया (21), और शेख मुश्ताक (21) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन बाकी बल्लेबाज असफल रहे। वाई०एम०सी०सी० की ओर से गेंदबाजी में आदित्य नाथ सिंह ने 22 रन देकर 3 विकेट, अमन तिवारी ने 42 रन देकर 3 विकेट और तनवीर अहमद ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
प्लेयर ऑफ द मैच बने आदित्य नाथ सिंह
अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए वाई०एम०सी०सी० के आदित्य नाथ सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी गेंदबाजी ने नेशनल क्लब की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी और वाई०एम०सी०सी० को शानदार जीत दिलाई।
संक्षिप्त स्कोर:
वाई०एम०सी०सी०: 9 विकेट पर 209 रन (35 ओवर)
- अफसर खान 58, अभिषेक भारतीय 54, उत्कर्ष तिवारी 39, आकाश शर्मा 25
- गेंदबाजी: दिनेश 4/2, संतोष गुप्ता 39/2, आशीष चौरसिया 52/2
नेशनल क्लब: 137 रन (29 ओवर)
- अभिनव सिंह 29, सचिन निषाद 22, सुनील कनौजिया 21, शेख मुश्ताक 21
- गेंदबाजी: आदित्य नाथ सिंह 22/3, अमन तिवारी 42/3, तनवीर अहमद 32/2
परिणाम: वाई०एम०सी०सी० 72 रनों से विजयी।