- क्वार्टर फाइनल मुकाबला: वाई०एम०सी०सी० बनाम साउथ जिमखाना
Kanpur December: वाई०एम०सी०सी० क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ‘मुक्ता मालवीय स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता’ के क्वार्टर फाइनल मैच में वाई०एम०सी०सी० ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ जिमखाना को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैच कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेला गया।
अभिषेक और अफसर की बेहतरीन बल्लेबाजी
वाई०एम०सी०सी० की जीत में अभिषेक कुमार भारतीय ने नाबाद 73 रन की शानदार पारी खेली, जबकि अफसर आलम ने 44 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों ने मुश्किल परिस्थितियों में टीम को संभाला और जीत दिलाई।
सचिन यादव की घातक गेंदबाजी
गेंदबाजी में वाई०एम०सी०सी० के सचिन यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 रन देकर 2 विकेट लिए, जिससे साउथ जिमखाना को 163 रनों तक ही सीमित रखा जा सका।
साउथ जिमखाना का संघर्ष
साउथ जिमखाना ने निर्धारित 35 ओवरों में 5 विकेट पर 163 रन बनाए। मृदुल शर्मा (39 रन), रंधीर सिंह (30 रन) और दिव्यांशु कुमार साहू (नाबाद 37 रन) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
संक्षिप्त स्कोर:
साउथ जिमखाना: 35 ओवरों में 5 विकेट पर 163 रन
- मृदुल शर्मा: 39 रन
- रंधीर सिंह: 30 रन
- दिव्यांशु कुमार साहू: नाबाद 37 रन
- सचिन यादव: 23 रन पर 2 विकेट
वाई०एम०सी०सी० क्लब: 34 ओवरों में 6 विकेट पर 167 रन
- अभिषेक कुमार भारतीय: नाबाद 73 रन
- अफसर आलम: 44 रन
- रंधीर सिंह: 27 रन पर 2 विकेट
प्लेयर ऑफ द मैच:
अभिषेक कुमार भारतीय को उनकी शानदार नाबाद 73 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आयोजन समिति की प्रतिक्रिया:
आयोजन सचिव मनीष मालवीय ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना है।
अगला मुकाबला:
अब वाई०एम०सी०सी० सेमीफाइनल में अपने प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी।