- उत्तर प्रदेश सीनियर वन डे टीम में बड़ा केसीए का कद
Kanpur 30 November: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सत्र 2024-25 के लिए घोषित सीनियर वन डे टीम में कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की 4 महिला खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाई है। चयनित खिलाड़ियों में अर्चना देवी, गरिमा यादव, बबीता यादव और तृप्ति सिंह शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, एकता सिंह को स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।
चयनित खिलाड़ियों की विशेषताएं:
- अर्चना देवी: ऑफ ब्रेक गेंदबाज
- गरिमा यादव: मध्यम गति की गेंदबाज
- तृप्ति सिंह: दाएं हाथ की बल्लेबाज
- बबीता यादव: बाएं हाथ की ओपनर बल्लेबाज
प्रशिक्षण और कोचिंग:
- अर्चना देवी और तृप्ति सिंह ने कानपुर के रोवर्स मैदान में कपिल पांडे से प्रशिक्षण प्राप्त किया है।
- बबीता यादव और गरिमा यादव ने जीआईसी मैदान में मोइनुद्दीन सिद्दीकी के मार्गदर्शन में अभ्यास किया है।
आगामी प्रतियोगिता:
यह टीम 4 दिसंबर 2024 से दिल्ली में आयोजित होने वाली महिला एक दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला हरियाणा की टीम के साथ होगा।
केसीए चेयरमैन ने दी बधाई:
केसीए के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर, अध्यक्ष एस.एन. सिंह, और सचिव कौशल कुमार सिंह ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और उनसे उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत और कोचों के योगदान की सराहना की।