पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल ने जीता टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 

 

 

  • प्रथम अंडर-19 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

Kanpur 30 November: कानपुर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन, जो उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध है, के तत्वावधान में आयोजित प्रथम अंडर-19 टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का समापन शानदार तरीके से हुआ। टूर्नामेंट में कानपुर के विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

सेमीफाइनल मुकाबले:

  • पहला सेमीफाइनल

एचएमएस स्कूल के हिमांशु यादव ने शानदार शतक जड़ा, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 10 ओवर में 155 रन बनाए। इसके जवाब में एलेन हाउस खलासीलाइन स्कूल की टीम 95 रनों पर सिमट गई। हिमांशु यादव के इस प्रदर्शन ने टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

  • दूसरा सेमीफाइनल:

आरपीएस गौरव स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 104 रन बनाए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय की ओर से वर्णित निगम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 68 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए। उनकी इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस से टीम ने मात्र 5 ओवर में जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।

  • फाइनल मुकाबला:

फाइनल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 132 रन बनाए। एचएमएस स्कूल की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष किया, लेकिन वर्णित निगम की घातक गेंदबाजी के आगे टीम 9.5 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई। वर्णित निगम ने इस मैच में 4 विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाई।

सम्मान और पुरस्कार वितरण:

आयोजन के मुख्य अतिथि श्री नरेश चौधरी (पूर्व विभागाध्यक्ष, IIT केंद्रीय विद्यालय) और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती रूप दास ने विजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए।

विशिष्ट अतिथि अजय मिश्रा (हेड ऑफ डिपार्टमेंट, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल) ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनके प्रदर्शन की सराहना की।

प्रमुख पुरस्कार विजेता:

  • बेस्ट बैट्समैन: हिमांशु यादव (एचएमएस स्कूल)
  • बेस्ट बॉलर: वर्णित निगम (पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल)
  • बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: वर्णित निगम
  • मैन ऑफ द मैच: वर्णित निगम

उल्लेखनीय उपस्थितगण:

इस मौके पर संयुक्त सचिव अर्पित तिवारी, कोषाध्यक्ष हरबंस सिंह चौहान, अनिकेत तिवारी, प्रमोद पाटिल, प्रदीप सर, और राहुल शुक्ला मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और टूर्नामेंट की सफलता पर खुशी जाहिर की। यह जानकारी आयोजन सचिव रोहित सोनकर ने दी।

 

Leave a Comment