- आरपीएस गौरव, एलेन हाउस खलासीलाइन व एमएचएस भी सेमीफाइनल में
Kanpur 29 November: कानपुर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम अंडर-19 टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप के अंतर्गत आज खेले गए मुकाबलों में पंडित दीनदयाल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में स्थान बना लिया।
मैच का विवरण:
पहला मैच:
- एन एल के विष्णुपुरी ने 10 ओवर में 87 रन बनाए। इसके जवाब में स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल ने आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर रन बनाकर जीत हासिल की।
दूसरा मैच:
- ऑक्सफोर्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 90 रन बनाए, जिसके जवाब में एचएमएस ने 8 ओवर में 91 रन बनाकर मैच जीत लिया।
तीसरा मैच:
- स्वराज इंडिया ने 8 ओवर में 73 रन बनाए, जबकि एचएमएस ने केवल 4 ओवर में 75 रन बनाकर जीत हासिल की।
चौथा मैच:
- हीरालाल पटेल ने 8 ओवर में 95 रन बनाए, लेकिन पृथ्वीराज चौहान स्कूल केवल 79 रन बना सकी और आल आउट हो गई।
पाँचवाँ मैच:
- हीरालाल पटेल ने पहले खेलते हुए मात्र 28 रनों पर आल आउट हो गई, जिसके जवाब में पंडित दीनदयाल स्कूल ने मात्र 2 ओवर में 10 विकेट से जीत हासिल की।
सेमीफाइनल का विवरण:
कल का पहला सेमीफाइनल मैच पंडित दीनदयाल उपाध्याय और आरपीएस गौरव स्कूल के बीच प्रातः 9:30 बजे खेला जाएगा।
विशिष्ट उपस्थितियां:
इस मौके पर कानपुर जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अर्पित तिवारी, कोषाध्यक्ष हरबंश सिंह चौहान, प्रमोद पाटिल, प्रदीप सर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अंपायर और स्कोरर:
- अंपायर: अभय सिंह चौहान, आयन खान
- स्कोरर: आशुतोष सिंह