- दिनेश कुमार शुक्ला स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल रोमांचक मुकाबला
- खेरापति ने फाइनल में वाईएमसीसी को 9 रनों से हराया
Kanpur 27 November: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध एवं सदर्न क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित दिनेश कुमार शुक्ला स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में खेरापति ने वाईएमसीसी को 9 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह मुकाबला आरपीसीए मैदान, श्याम नगर, कानपुर में खेला गया।
विराट सिंह का ऑलराउंड प्रदर्शन
खेरापति की जीत में विराट सिंह का अहम योगदान रहा। उन्होंने 67 रनों की शानदार पारी खेली और गेंदबाजी में भी 47 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा शशांक सिंह ने 32 रन, लव पांडे ने 30 रन, रजत मिश्रा ने 29 रन, और रितिक तिवारी ने नाबाद 28 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
खेरापति: 35 ओवरों में 8 विकेट पर 230 रन
- विराट सिंह: 67 रन
- शशांक सिंह: 32 रन
- लव पांडे: 30 रन
- तनवीर अहमद: 25 रन देकर 2 विकेट
वाईएमसीसी: 35 ओवरों में 9 विकेट पर 221 रन
- आयुष सिंह: 50 रन
- दिव्यांशु प्रधान: 42 रन
- अफसर खान: 35 रन
- उत्कर्ष तिवारी: 34 रन
- लव पांडे: 45 रन देकर 2 विकेट
मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
फाइनल मैच के बाद मुख्य अतिथि और पूर्व रणजी खिलाड़ी राहुल सप्रू ने विजेता और उपविजेता टीमों के साथ-साथ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: दिव्यांशु प्रधान
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: अंश मिश्रा
- सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक: साहिल कटियार
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: लव पांडे
- प्लेयर ऑफ द मैच: विराट सिंह
सम्मान समारोह और धन्यवाद ज्ञापन
मुख्य अतिथि का स्वागत अन्नु शुक्ला ने किया और मंच संचालन कृष्णा बाली ने किया। कार्यक्रम के अंत में केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद किया।
परिणाम: खेरापति ने वाईएमसीसी को 9 रनों से हराया।