- गुडविल सीरीज में चेयरमैन एकादश ने 27 रनों से जीत दर्ज की
Kanpur 23 November: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित गुडविल सीरीज के तहत टी.एस.एच मैदान, आर्यनगर पर खेले गए मैच में के.सी.ए. चेयरमैन एकादश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सी.पी. एकादश को 27 रनों से पराजित किया।
चेयरमैन एकादश का शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन
के.सी.ए. चेयरमैन एकादश ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए। तेजस कनौडिया ने 58 रन, हसीन अहमद ने 43 रन, संजय कपूर ने 27 रन और राहुल सप्रू ने 20 रन बनाए।
सी.पी. एकादश का जवाबी खेल
सी.पी. एकादश ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच समाप्त किया। चैतन्य गहलौत ने 65 रन और अखिल कुमार ने 60 रन नाबाद बनाए। सौरभ गुप्ता ने 18 रन पर 2 विकेट लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुरस्कार वितरण:
- बेस्ट बैटर: चैतन्य गहलौत
- बेस्ट बॉलर: सौरभ गुप्ता
- फाइटर ऑफ द मैच: अखिल कुमार