- शम्सी सपोर्टिंग क्लब, शम्सी स्पोर्टिंग, शम्सी स्मेशर्स और शम्सी पॉवर हिटर्स ने की जीत हासिल
Kanpur 17 November: शम्सी प्रीमियर लीग में रविवार को 4 मैच खेले गए जिसमें शम्सी सपोर्टिंग क्लब, शम्सी स्पोर्टिंग, शम्सी स्मेशर्स और शम्सी पॉवर हिटर्स ने जीत हासिल की।
पहला मैच: शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 145 रनों से दर्ज की धमाकेदार जीत
स्थान: राहुल सप्रू बी ग्राउंड
शम्सी नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 235 रन बनाए। जवाब में शम्सी नाइट राइडर्स की टीम 13.5 ओवर में मात्र 90 रनों पर ऑल आउट हो गई।
मैन ऑफ द मैच: जियाउद्दीन अशरफ (82 रन और 4 विकेट)
दूसरा मैच: शम्सी स्पोर्टिंग ने 5 विकेट से दर्ज की जीत
स्थान: शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड
शम्सी स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। शम्सी सुपर ब्लास्टर्स की टीम 24.2 ओवर में 161 रन पर सिमट गई। शम्सी स्पोर्टिंग ने 21.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैन ऑफ द मैच: नासिर इकबाल (28 रन और 4 विकेट)
तीसरा मैच: शम्सी स्मेशर्स ने 19 रनों से मारी बाजी
स्थान: मदर टेरेसा ग्राउंड
शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 25 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन बनाए। शम्सी सुपर किंग्स ने कड़ी टक्कर दी लेकिन 25 ओवर में 8 विकेट पर 186 रन ही बना सके।
मैन ऑफ द मैच: अफ्फान (34 रन और 2 विकेट)
चौथा मैच: शम्सी पॉवर हिटर्स ने 20 रनों से जीता मुकाबला
स्थान: सीआईएसएफ पनकी ग्राउंड
शम्सी पॉवर हिटर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 25 ओवर में 8 विकेट पर 219 रन बनाए। शम्सी रेंजर्स की टीम 25 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन ही बना पाई।
मैन ऑफ द मैच: शाहबाज (79 रन)