छात्रों ने बाल दिवस क्रिकेट मैच में दर्ज की शानदार जीत

 

  • हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज में छात्रों ने अध्यापकों को 6 विकेट से हराया

 

Kanpur 15 November: हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज में बाल दिवस के अवसर पर हुए क्रिकेट मैच में छात्रों ने अद्भुत खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए अध्यापकों की टीम को 6 विकेट से मात दी। रणवीर सिंह की बेहतरीन गेंदबाजी और शुभम की शानदार बल्लेबाजी इस जीत के प्रमुख कारण रहे।

अध्यापकों ने रखा 90 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अध्यापकों की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट पर 90 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान अल्का द्विवेदी ने 20, गणेश दीक्षित ने 35, एस. पी. तिवारी ने 12 और प्रमोद ने 10 रन का योगदान दिया। छात्रों की ओर से रणवीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए, जबकि कृष्णा, लकी और अरमान ने 1-1 विकेट लिया।

छात्रों की टीम ने 7 विकेट खोकर हासिल किया लक्ष्य

लक्ष्य का पीछा करते हुए छात्रों की टीम ने शुभम के 30, अर्नव के 22, राजा के 20 और कुशाल के 15 रनों के सहयोग से 7 विकेट खोकर आवश्यक रन बना लिए। अध्यापकों की टीम से ब्रजेश अवस्थी ने 3, सर्वेश तिवारी और आशीष सिंह ने 2-2 विकेट लिए।

मैच का उद्घाटन

मैच का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्वेता गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर ओ. पी. अवस्थी, मानवेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, पवन कुमार, जितेंद्र कुमार, सुभाष कुशवाहा और शैलेन्द्र निगम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment