Kanpur 14 November: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध ओलम्पिक रजिस्टर्ड क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कलावती स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में नेशनल यूथ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वंश निगम, तुषार पाल, वीरेन्द्र प्रताप और मो. उमर के महत्वपूर्ण योगदान और वीर प्रताप की घातक गेंदबाजी ने टीम को 12 रनों से जीत दिलाई।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
नेशनल यूथ: 200/8 (35 ओवरों में)
वंश निगम – 45 रन
तुषार पाल – 38 रन
वीरेन्द्र प्रताप – 31 रन
मो. उमर – 23 रन नाबाद
गेंदबाजी: अर्जुन सिंह 4 विकेट (26 रन), निशांत गौर 3 विकेट (53 रन)
ओलम्पिक रजि.: 188 रन (34.3 ओवरों में सभी आउट)
शुभम चौधरी – 84 रन
आशीष चतुर्वेदी – 23 रन
अरमान तिवारी – 20 रन
गेंदबाजी: वीर प्रताप 5 विकेट (25 रन), अभिषेक राय 2 विकेट (42 रन)
परिणाम: नेशनल यूथ 12 रनों से विजयी
प्लेयर ऑफ दी मैच: वीर प्रताप (5 विकेट)