- भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन और फैज अहमद की बेहतरीन बल्लेबाजी ने दिलाई जीत में अहम भूमिका
Kanpur 8 November: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त ओलम्पिक रजिस्टर्ड क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कलावती स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच में रोवर्स क्लब ने खाण्डेकर क्रिकेट एकादमी को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन और फैज अहमद की बेहतरीन बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
कुलदीप यादव का आलराउंड प्रदर्शन
कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में न केवल 50 रन बनाए, बल्कि 39 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए। उनके इस आलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब दिलाया।
फैज अहमद की अर्धशतकीय पारी
फैज अहमद ने 55 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसने रोवर्स क्लब को लक्ष्य के करीब पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उनके साथ नाबाद रहने वाले अभिषेक यादव ने भी 21 रन बनाए।
नूरैन अली का धारदार गेंदबाजी प्रदर्शन
खाण्डेकर क्रिकेट एकादमी को 173 रनों पर ऑल आउट करने में नूरैन अली का योगदान अहम रहा, जिन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट लिए।
मैच का संक्षिप्त स्कोर
खाण्डेकर क्रिकेट एकादमी: 173 रन (33.2 ओवर)
मुख्य स्कोरर: अलमाश शौकत-76, दीपांशु सिंह-34, अनन्त नन्दन-24
गेंदबाजी: नूरैन अली (25 रन पर 3 विकेट), कुलदीप यादव (39 रन पर 3 विकेट), अनमोल पाण्डे (23 रन पर 2 विकेट)
रोवर्स क्लब: 4 विकेट पर 177 रन (32.2 ओवर)
मुख्य स्कोरर: फैज अहमद-55, कुलदीप यादव-50 नाबाद, अभिषेक यादव-21 नाबाद
गेंदबाजी: रिषभ राजपूत (25 रन पर 2 विकेट)
परिणाम: रोवर्स क्लब 6 विकेट से विजयी