- अंडर-14 बालक/बालिका वर्ग में बी.एन. एस.डी. शिक्षा निकेतन के मोनाक्ष, शौर्य, गौरांग, हार्दिक, रितिका, अन्या, आद्या और विद्यांशी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विजय प्राप्त की
Kanpur 7 November: लखनऊ में 5 नवम्बर से 7 नवम्बर तक आयोजित हुई प्रथम प्रदेशीय विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता में कानपुर मंडल के शिक्षा निकेतन के खिलाड़ीयों ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-14 बालक/बालिका वर्ग में बी.एन. एस.डी. शिक्षा निकेतन के मोनाक्ष, शौर्य, गौरांग, हार्दिक, रितिका, अन्या, आद्या और विद्यांशी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विजय प्राप्त की। इन खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए स्कूल का मान बढ़ाया।
अंडर-19 बालक वर्ग में ये उपविजेता बने
अंडर-19 बालक वर्ग में शिक्षा निकेतन के रचित, ऋत्विक, प्रभात, और आदित्य ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान हासिल किया। उनके प्रयास और खेल की सराहना की गई, जिससे उनका आत्मविश्वास और अधिक बढ़ा।
एस.जी.एफ.आई के लिए चयनित खिलाड़ी
टीम के मैनेजर एवं कोच आशीष शुक्ला शिव सेवक और श्रीमती नीता त्रिपाठी ने बताया कि अंडर-14 वर्ग के सभी खिलाड़ी अब एस.जी.एफ.आई (स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हो चुके हैं, जो इनके लिए एक बड़ा अवसर है।
शिक्षा निकेतन का गौरव बढ़ाया
शिक्षा निकेतन के इन प्रतिभावान खिलाड़ीयों ने अपने प्रदर्शन से विद्यालय का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया है। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय, शिक्षक और अभिभावकों में हर्ष की लहर है।