भारतीय गेंदबाज कुलदीप की कानपुर में घातक गेंदबाजी, 5 विकेट लेकर अपनी टीम को दिलाई बड़ी जीत

 

  • अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज के आगे विनर्स क्लब हुआ ढेर, 135 रनों के भारी अंतर से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचा रिवर्स क्लब

Kanpur 7 November: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से सम्बद्ध ओलम्पिक रजि० क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कलावती स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के प्क्वार्टर फाइनल मैच में भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ऐसी धारदार गेंदबाजी की कि विपक्षी टीम विनर्स क्लब धराशाई हो गई और रोवर्स ने 135 रनों के भारी अंतर से जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने 18 रन देकर 5 विकेट झटके और रोवर्स क्लब की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनके साथ अनमोल पाण्डे ने भी 4 विकेट लेकर विनर्स क्लब की पारी को जल्द सिमटने में मदद की।

रोवर्स क्लब की मजबूत बल्लेबाजी

रोवर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवरों में 209 रन बनाए। फैज अहमद ने 87 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि विकास यादव ने 35 और सलमान ने 20 रनों का योगदान दिया। विनर्स क्लब के लिए रिषभ यादव ने 4 विकेट, अभिषेक ने 2 और भवानी सिंह ने 2 विकेट लिए।

विनर्स क्लब का कमजोर प्रदर्शन

जवाब में विनर्स क्लब 19.5 ओवरों में सिर्फ 74 रनों पर सिमट गई। प्रबल केसरवानी ने 19 और मनीष अवस्थी ने 13 रन बनाए, लेकिन टीम कुलदीप यादव और अनमोल पाण्डे की घातक गेंदबाजी का सामना नहीं कर सकी।

रोवर्स क्लब ने यह मुकाबला 135 रनों से जीतते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली, जहाँ उनका मुकाबला शुक्रवार को खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी से कानपुर साउथ मैदान पर होगा।

संक्षिप्त स्कोर

रोवर्स क्लब: 209 रन (34.4 ओवर)

प्रमुख बल्लेबाज: फैज अहमद-87, विकास यादव-35, सलमान-20

प्रमुख गेंदबाज: रिषभ यादव 4 विकेट, अभिषेक 2 विकेट, भवानी सिंह 2 विकेट

विनर्स क्लब: 74 रन (19.5 ओवर)

प्रमुख बल्लेबाज: प्रबल केसरवानी-19, मनीष अवस्थी-13

प्रमुख गेंदबाज: कुलदीप यादव 5 विकेट, अनमोल पाण्डे 4 विकेट

प्लेयर ऑफ दी मैच: कुलदीप यादव

 

Leave a Comment