- ऑक्सफोर्ड मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय प्रतियोगिता का होगा आयोजन
Kanpur 4 November: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकडरी स्कूल केएसएस इंटर स्कूल वॉलीबॉल टूर्नामेंट (बॉयज ज़ोन-बी) 2024 का आयोजन स्कूल परिसर में किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट आगामी 5, 6 एवं 7 नवंबर 2024 को विद्यालय परिसर में आयोजित होगा।
टूर्नामेंट के सभी मैच सुबह 9:00 बजे से शुरू होंगे। इसमें विभिन्न विद्यालयों की टीमें भाग लेंगी और खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी। विद्यालय प्रशासन की ओर से सभी सम्माननीय अतिथियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस विशेष अवसर पर अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम के लिए सभी का सहयोग और समर्थन देने के प्रति आभार व्यक्त किया है और सभी से इसमें शामिल होने की अपील की है।