मेरठ में हुई सीआईएससीई रीजनल प्रतियोगिता में कानपुर की टीमों का रहा था शानदार प्रदर्शन
कानपुर। मेरठ के अलग-अलग विद्यालयों में आयोजित सीआईएससीई रीजनल शतरंज प्रतियोगिता (उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड) 2023 में कानपुर के बालक और बालिकाओं के जबर्दस्त प्रदर्शन का उन्हें ईनाम मिला है। बालकों में 6 खिलाड़ी व बालिकाओं में 9 खिलाड़ियों का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह सभी चयनित खिलाड़ी आगामी 9 सितंबर से 11 सितंबर 2023 के बीच हैदराबाद में होने वाली सीआईएससीई नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है कि यह प्रतियोगिता 20 अगस्त तक हुई थी। इसमें बालकों की प्रतियोगिता सेंट पैट्रिक्स एकेडमी में, जबकि बालिकाओं की प्रतियोगिता सेंट फ्रांसिस स्कूल, बरौत में हुई थी। इसमें कानपुर का प्रदर्शन शानदार रहा था। 14 वर्ष, 17 वर्ष, 19 वर्ष से कम की बालिका वर्ग एवं 19 वर्ष से कम के बालकों में कानपुर शहर ने टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
सचिव कानपुर चेस एसोसिएशन दिलीप श्रीवास्तव ने कानपुर के खिलाड़ियों का नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह बहुत गौरव की बात है कि कानपुर का शतरंज निरंतर आगे की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने साथ ही टीम कोच आलोक गुप्ता के नेतृत्व में टीम के शानदार प्रदर्शन की भी सराहना की।
चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं
(14 वर्ष से कम बालिका)
अनन्या मिश्रा और हिमानी शाह
(17 वर्ष से कम बालिका)
अनुष्का गुप्ता, अनुश्री टंडन, अनन्या श्रीवास्तव और भाविका वर्मा
(19 वर्ष से कम बालिका )
मान्या अग्रवाल , लावन्या अग्रवाल , राधिका अग्रवाल
(14 वर्ष से कम बालक)
चिन्मय पाल
(17 वर्ष से कम बालक)
स्वास्तिक अग्रवाल, पीयूष सोनकर, आरव बग्गा
(19 वर्ष से कम बालक)
संचय सचदेवा , कुमारेश श्री राम ।