गवर्नर कप में जलवा बिखेरेंगी यूपी की 8 टीमें

 

टीमों का चयन ट्रायल एक से तीन मई को, खिलाड़ियों को कराना होगा आनलाइन रजिस्ट्रेशन

कानपुर। दि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश, प्रयागराज महामहिम राज्यपाल स्व केशरी नाथ त्रिपाठी के नाम पर गवर्नर कप कैशमनी क्रिकेट लीग का आयोजन करने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से इच्छुक पुरुष खिलाड़ियों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए आमंत्रित किया गया है। आनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म सीएयूपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्राप्त किया जा सकेगा। चयन ट्रायल से जुड़ी सूचनाएं, टीमों की घोषणा, मैच शेड्यूल इत्यादि सीएयूपी के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड की जाएंगी। समस्त खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपए ट्रायल की तिथि को सीएवी इंटर कालेज प्रयागराज पर सीएयूपी के खेल सलाहकार रमेश पाल के पास जमा करके शुल्क रसीद प्राप्त करनी होगी। आनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भरने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल रात 12 बजे तक है। चयन ट्रायल 1 मई से 3 मई के बीच गवर्नमेंट प्रेस मैदान सिविल लाइंस प्रयागराज पर होंगे, जबकि टीमों, कप्तान, उपकप्तान, कोच व मैनेजर का ऐलान 5 मई को किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों, कोच, मैनेजर की रिपोर्टिंग 6 मई सायंकाल 3 बजे तक होगी। चयन ट्रायल में खिलाड़ियों को सफेद किट में प्रातः 9 बजे रिपोर्ट करना होगा। खिलाड़ियों को साथ अपनी जन्मतिथि के प्रमाणपत्र के रूप में आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र लाना जरूरी होगा। चयन ट्रायल के बाद सीनियर संवर्ग में कुल 8 टीमें बनाई जाएंगी, जिनके मध्य लीग कम नाकआउट मैच खेले जाएंगे। सभी मैच 50-50 ओवर के होंगे, जो बीसीसीआई नियमों के अंतर्गत होंगे। सेमीफाइनल मैच दो दिवसीय एवं फाइनल मैच तीन दिवसीय होगा। विजेता टीम को एक लाख 51 हजार रुपए, जबकि उपविजेता को एक लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Comment