अंडर-16 की 8 टीमों के बीच खिताब के लिए होगी भिड़ंत

 

जेसी बाजपेई क्रिकेट टूर्नामेंट 2 से, कई जिलों के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग 

कानपुर। गुरु गोबिंद सिंह क्रिकेट एकेडमी की ओर से अंडर-16 स्व. जेसी बाजपेई क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 2 जून से किया जाएगा। लीग के मैच गुरु गोबिंद सिंह क्रिकेट एकेडमी काकादेव और पालिका स्टेडियम आर्यनगर में खेले जाएंगे। यह जानकारी सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यक्रम आयोजक डॉ. अभिषेक बाजपेई ने दी। कार्यक्रम आयोजक सर्वेश तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में अजमेरी दरबार, रूपानी, साउथ लीजेंड, भारत रेडियो, रेस पॉलीमर्स, कानपुर वारियर्स, क्रक्स एकेडमी, जी टीवी वारियर्स की टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को एकेडमी की ओर से निशुल्क किट उपलब्ध कराई जाएगी।

आसपास के जिले के खिलाड़ी होंगे शामिल
प्रतियोगिता में कानपुर के अलावा औरैया, इटावा, लखनऊ, सीतापुर, बहराइच आदि जिलों के खिलाड़ी भी प्रतिभाग कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था एकेडमी की ओर से की गई है।

डे नाईट होगा फाइनल मुकाबला
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 11 जून को गुरु गोबिंद सिंह क्रिकेट एकेडमी काकादेव में खेला जाएगा। विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा लीग में 8 टीमों के बीच जो पुल बनाए गए हैं। जिनके बीच कुल 14 मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मैच 35-35 ओवर के होंगे। पत्रकार वार्ता में गोपाल सिंह, अकुल जैन भी मौजूद रहे।

Leave a Comment