सुरेन्द्र यादव स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में भिड़ेंगी सीनियर डिवीजन की 8 टीमें

 

  • विनर्स क्लब और रोवर्स क्लब के बीच पालिका स्टेडियम में खेला जाएगा उद्घाटन मुकाबला

कानपुर। नेशनल क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में सुरेन्द्र यादव स्मारक टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता पालिका स्टेडियम में बुधवार से शुरू होगी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध प्रतियोगिता में सीनियर डिवीजन की आठ टीमें भाग लेंगी।
आयोजन सचिव पीएस नेगी ने बताया कि यह प्रतियोगिता नॉकआउट के आधार पर खेली जाएंगी। इसमें भाग लेने वाली टीमों में केडीएमए, एसपीएसएसए, पीएसी, कानपुर क्रिकेटर्स, कानपुर साउथ, ग्रेजुएट, विनर्स और रोवर्स शामिल हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला विनर्स और रोवर्स क्लब के बीच पालिका स्टेडियम में सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि इनकम टैक्स डिप्टी कमिश्नर अरविन्द त्रिवेदी करेंगे।

शानदार खिलाड़ी ही नहीं अच्छे प्रमोटर भी थे सुरेंद्र यादव
साथी खिलाड़ियों ने बताया कि सुरेन्द्र यादव शानदार खिलाड़ी के साथ ही साथ वे एक अच्छे क्रिकेट प्रमोटर भी थे। उन्होंने कई सालों तक अपने पिता की यादव में गजराज सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। गरीब खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में हमेशा एक कदम आगे ही दिखते थे। उन्हें हरतरह से सपोर्ट करते थे। इसमें पैसे की कमी कभी आड़े नहीं आने देते थे। क्लब में शामिल होने वाले नए खिलाड़ियों से ऐसे घुलमिल जाते थे जैसे मानों उनका वर्षों पुराना साथ रहा हो।

Leave a Comment