- ध्वजारोहण, छात्र संसद गठन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बढ़ाया उत्साह
कानपुर, 15 अगस्त।
कल्याणपुर-बिठूर रोड स्थित गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश और देशभक्ति के जज़्बे के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे झंडों, रंग-बिरंगे गुब्बारों और फूलों से सुसज्जित कर राष्ट्रीय पर्व का माहौल बनाया गया।
ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ वाइस चेयरमैन पी.के. कटियार, प्रबंध निदेशिका आरती कटियार, प्रधानाचार्या रूपादास और एकेडेमिक कोऑर्डिनेटर अनिकेत तिवारी ने ध्वजारोहण कर किया। तिरंगा लहराते ही प्रांगण “वंदे मातरम्” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा, जिसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया गया।
छात्र संसद का गठन
इस अवसर पर विद्यालय में छात्र संसद का गठन किया गया। योग्य छात्रों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं और बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। इसमें स्कूल कैप्टन, हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन और विभिन्न समितियों के पदाधिकारी शामिल रहे।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में झलका देशप्रेम
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों के स्वागत गीत से हुई। इसके बाद छात्रों ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य और नाट्य मंचन के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम की झलकियां पेश कीं। अंत में संगीत विभाग की प्रस्तुति “ऐ वतन तेरी मिट्टी में…” ने सभी के मन में देशप्रेम की भावना को और प्रबल कर दिया।
प्रेरणादायी संदेश
वाइस चेयरमैन पी.के. कटियार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाने का अवसर है। उन्होंने छात्रों से देश की एकता, अखंडता और विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।