- कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने पूर्व सैनिकों और शहीद जवानों के परिजनों को किया सम्मानित
कानपुर, 15 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर नानाराव पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने पूर्व सैनिकों और देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित किया। इस मौके पर देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा और कार्यक्रम में प्रशासनिक, शैक्षिक और सामाजिक वर्ग के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
स्काउट-गाइड की सक्रिय भागीदारी
जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में भारत स्काउट और गाइड के बच्चों ने भी सक्रिय भागीदारी की। हर सहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज, एस.एन. सेन गर्ल्स इंटर कॉलेज, ज्ञान भारती बालिका इंटर कॉलेज और बी.एन.एस.डी. शिक्षा निकेतन के स्काउट-गाइड ने पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों के साथ समय बिताया और उनसे देशप्रेम की भावनाएं साझा कीं।
विशिष्टजनों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिला सचिव सर्वेश तिवारी, स्काउट-गाइड प्रभारी ज्योति यादव, आशीष सिंह, किरण बाला, लवली तिवारी और जिला संगठन आयुक्त प्रीति तिवारी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. संतोष कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह और एसोसिएट डीआईओएस प्रशांत द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।