- कानपुर की आकांक्षा यादव बनी उत्तर प्रदेश टीम की फिजियोथेराॅपिस्ट
Kanpur 26 December: महाराष्ट्र के रायगढ़ में 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाली 70वीं सीनियर नेशनल महिला बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश महिला टीम में कानपुर की दो बालिकाओं, अदीबा नाफासत और अंजली गौतम का चयन हुआ है।
चयन प्रतियोगिता नैनी, प्रयागराज में संपन्न
नैनी, प्रयागराज में आयोजित राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता में कुल 10 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिनमें कानपुर की इन दो बेटियों ने अपनी जगह बनाई। यह उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है कि कानपुर की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर के लिए क्वालिफाई किया।
फिजियोथेराॅपिस्ट के तौर पर akanksha यादव की नियुक्ति
उत्तर प्रदेश महिला टीम की फिजियोथेराॅपिस्ट के रूप में कानपुर की आकांक्षा यादव को नियुक्त किया गया है। आकांक्षा की इस उपलब्धि ने कानपुर का मान और बढ़ाया है।
बॉल बैडमिंटन की मान्यता और भविष्य
बॉल बैडमिंटन भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त खेल है। साथ ही, रेलवे, पोस्ट ऑफिस, बैंक और अन्य सरकारी विभागों में इस खेल के तहत नौकरी पाने के अवसर उपलब्ध हैं।
टीम के कोच और मैनेजर
प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशल दीक्षित ने बताया कि टीम कोच स्मृति होंगी, जबकि टीम मैनेजर की भूमिका वैभव दीक्षित निभाएंगे।
कानपुर सचिव की शुभकामनाएं
कानपुर बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव शैलेश कुमार ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।