- अंडर-14, 17 और 19 वर्ग में बालक-बालिकाओं ने दिखाई प्रतिभा
कानपुर, 20 सितम्बर।
शनिवार को सेठ मोतीलाल खेड़िया इंटर कॉलेज, विष्णुपुरी में 69वीं जनपदीय विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-14, 17 और 19 बालक-बालिका वर्ग में कुल 25 टीमों ने भाग लिया और शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
उद्घाटन और मुख्य अतिथि
प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय सचिव एनपीएस सिंह गौर ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत शुक्ला समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बालिका वर्ग परिणाम
अंदर-14: विजेता – रतन चंद्र खत्री इंटर कॉलेज
अंदर-17: विजेता – जीएसएन की टीम
अंदर-19: विजेता – केयर कमेटी, मकनपुर
बालक वर्ग परिणाम
अंदर-14: विजेता – वीएनएसडी शिक्षा निकेतन
अंदर-17: विजेता – श्री राम लाल इंटर कॉलेज
अंदर-19: विजेता – नेहरू विद्यालय इंटर कॉलेज
पुरस्कार वितरण
मैच के अंत में सत्य प्रकाश तिवारी ने विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर वासुदेव त्रिपाठी, ओमप्रकाश, आशीष शुक्ला, भानु प्रताप सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।