60 खिलाड़ियों ने पास की कलर बेल्ट परीक्षा

 

  • कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन कलर बेल्ट टेस्ट परिणाम घोषित

कानपुर। कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित कलर बेल्ट टेस्ट दिनांक 11 फ़रवरी 2024 रविवार को स्थानीय क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ जिसमें 35 क्लब व स्कूलों के 250 खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया। इस टेस्ट में प्रमुख रूप से पर्यवेक्षक के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित, प्रयाग सिंह, सत्येंद्र सिंह यादव, पवन सूर्यवंशी, सुशांत गुप्ता, आयुष मिश्रा, वकील अहमद, ज्योति लोधियानी, कपिल दुबे, सोनू, शिल्पी वाजपेई, शैलेश बाजपेई, राहुल तिवारी, अंश, अनुशिका, दिव्यांशी, शिवाजी आदि लोग मौजूद रहे।

कलर बेल्ट टेस्ट के परिणाम इस प्रकार है

व्हाइट बेल्ट में प्रांशि सिंह, सिमरन यादव, श्रीमई खुंटिया, सक्षम पांडे, श्रेया सिंह, पवन यादव, विराज अवस्थी, हिमांशु मिश्रा प्रथम, स्पर्श उत्तम, आराध्या सिंह, सौम्य, विनायक गौर द्वितीय और रिशांक, अजितेश यादव, पिया मिलवानी, विक्रम राठौर तृतीय रहे।

यलो बेल्ट मे कृषा संकेत चौहान, भाविका त्रिपाठी, मनस्वी त्रिपाठी, नबीला अदील, अवनी त्रिपाठी, मृतुषी तिवारी, अन्वी पाल, राशि पांडेय, प्रतीक सिंह, सोनाली सिंह, अनिरुद्ध शुक्ला प्रथम, सार्थक द्विवेदी, रिजक सिंह, ओजस बाजपाई, कुशल पांडेय, समीर गौतम, यशस्वी सोनकर, सिद्धांत पांडेय, आन्या श्रीवास्तव द्वितीय, गौरी जयसवाल, लकी शिवशानी कुमार तृतीय रहे।

ग्रीन बेल्ट में अनय सिंह, आदर्श कपूर, अंश तिवारी प्रथम, नीरज थापा, देवश्री त्रिपाठी, देवादित्य त्रिपाठी, राम जी गुप्ता द्वितीय और नमन शर्मा, प्रीति शर्मा तृतीय रहे। 

 ग्रीन प्रथम बेल्ट में जफर इमरान प्रथम, अरीबा इमरान द्वितीय और खुशांक सिंह तृतीय रहे।

ब्लू बेल्ट मे शुभ राजपूत, कुशाग्र गुप्ता, शगुन राठौर प्रथम, भाविक सिंह, भूमी सिंह, रिया सुदर्शन द्वितीय और देवश गुप्ता, यशवर्धन सिंह तृतीय रहे।

 रेड बेल्ट में पवित्रा कनौजिय प्रथम, सुहानी गौतम द्वितीय और रिचा गौतम तृतीय रहे।

 

Leave a Comment