राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कानपुर के 60 खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी स्किल

 

15 से 18 जून को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेली जाएगी प्रतियोगिता, 70 जिलों से लगभग 5 हजार खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

कानपुर। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ द्वारा 39वीं सब जूनियर 7वीं कैडेट व 41 जूनियर एवं 40वीं सीनियर बालक-बालिका राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 15 से 18 जून को लखनऊ के बाबू केडी सिंह स्टेडियम में होने जा रहा है। िस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर गोवा में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश टीम अपनी जगह बना पाएगी। इस प्रतियोगित में उत्तर प्रदेश के कई अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसी कड़ी में कानपुर के वरिष्ठ पूमसे खिलाड़ी और अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता रामगोपाल बाजपेई, प्रणव ओझा एवं तुषार यादव पूमसे प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम में कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में 70 जिलों से लगभग 5 हजार खिलाड़ियों के आने की संभावना है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एवं खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव के द्वारा किया जाएगा। पदक वितरण समाज कल्याण मंत्री संजीव कुमार गौड़ के द्वारा होगा। प्रतियोगिता में कानपुर से लगभग 60 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे व इस टीम के कोच अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी सुशांत गुप्ता एवं पूर् खिलाड़ी साई कुलदीप शुक्ला व मैनेजर की भूमिका अंर्तराष्ट्रीय पूमसे खिलाड़ी ज्योत लुधियानी व कपिल दुबे होंगे। टीम के चयन पर कानपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष दीपक चौरसिया, उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सह सचिव सत्येंद्र सिंह यादव, रोहित गुप्ता, अमन चौरसिया, अतुल दुबे, सोनू कटारिया, अपर्णा दुबे, वकील अहमद, सौरभ सिंह, शिल्पी बाजपेई, शैलेष बाजपेई, संजय कुमार एवं प्रयाग सिंह ने टीम को बधाई दी।

कानपुर से ये खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
क्योगी टीम
गर्ल्सः मानसी निशात, अनन्या साहू, शिवानी राजपाल, दिव्यांशी साहू, शिवानी गौर, अंतरा आनंद दीक्षित, प्रिय साह, गजल सिंह, स्वेता तिवारी, सरगम, अंकिता यादव, अनवी पाल, शताक्षी सिंह, श्रीयोगी सिंह, दिव्यांशी निगम, अराध्या तिवारी, अनुकृति शुक्ला, अयोयंशी यादव, अरीदा इमरान, दिव्या मौर्य, आकांक्षा गुप्ता, साक्षी पटेल।

ब्वॉयजः नकुल चंद्र, अभिषेक शुक्ला, फरयाल ओबैद, श्रीयस सिंह, जफर इमरान, कुशाग्र सिंह, लोव्नीश सिंह, यशवर्धन सिंह, अभय प्रताप, जय त्रिपाठी, दिव्यांश दुबे, वैभव, दिव्यांश कुमार सिंह, सौर्य तिवारी, अभिषेक शुक्ला, अंश सक्सेना, आर्यन शुक्ला, प्रबाल प्रताप सिंह, आयुष चतुर्वेदी, अभिषेक कश्यप , कार्तिक शर्मा, देवांश दीक्षित, कार्तिक सिंह, संत्राप्त कुशवाहा।

पूमसे टीम
इंडिविजुअल्सः अनुष्का सिंह, राखी शर्मा, दीपाली सिंह (तीनों लड़कियां), प्रणव ओझा, तुसार कुमार, अंश सक्सेना, रामगोपाल बाजपेई (बालक)

पेयरः नीता रॉय, तुसार कुमार

फ्रेशरः तेजस श्रीवास्तव, राधिका श्रीवास्तव, अविका वर्मा।

टीम कोचः सुशांत गुप्ता, कुलदीप शुक्ला
टीम मैनेजरः ज्योति लोधवानी, कपिल दुबे

Leave a Comment