राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी 6 टीमें

 

  • डा० गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर स्पार्क कप का 20 मई से कमला क्लब में शुभारंभ
  • उद्घाटन मुकाबला कानपुर रेड और इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बीच प्रातः 7:30 से, फाइनल 26 मई को

कानपुर, 17 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित द्वितीय डा० गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर स्पार्क कप 20 मई (सोमवार) से कमला क्लब मैदान में प्रारम्भ होने जा रही है। उद्घाटन मुकाबला कानपुर रेड और इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के बीच प्रातः 7:30 से खेला जाएगा। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में 6 टीमें कानपुर रेड, कानपुर ब्लू, इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन, गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन, आगरा क्रिकेट एसोसिएशन एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनउ भाग लेंगी। इन 6 टीमों को दो पूल में विभाजित किया गया है। पूल ‘ए’ में कानपुर रेड, इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन एवं गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन की टीमें जबकि पूल ‘बी’ में आगरा क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर ब्लू एवं क्रिकेट एसोसिएशन आफ लखनउ की टीमें होंगी। फाइनल मैच 26 मई को पूल ‘ए’ की विजेता एवं पूल ‘बी’ की विजेता टीमों के बीच स्थानीय कमला क्लब मैदान में होगा ।

लीग के सभी मैच 35-35 ओवरों के होंगे। सभी मुकाबलें लाल गेंद से खेले जाएंगे। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21,000/- एवं उप विजेता को रू.15,000/- रुपए का पुरूस्कार दिया जाएगा। जबकि प्रत्येक मैच के प्लेयर आफ दि मैच को नगद धनराशि के साथ आकर्षक पुरूस्कार भी दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को आकर्षक पुरूस्कारों से नवाजा जाएगा। यह जानकारी केसी०ए सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी है।

Leave a Comment