कानपुर में 5 ए साइड हॉकी को किया जाएगा प्रोत्साहित, 17-18 सितंबर को होगी प्रतियोगिता

 

 

  • उत्तर प्रदेश 5 ए साइड हॉकी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बैठक में लिया निर्णय

कानपुर। रविवार को मेस्टन रोड स्थित आर्य समाज भवन में उत्तर प्रदेश 5 ए साइड हॉकी एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान 5 ए साइड हॉकी के प्रोत्साहन को लेकर विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई। एसोसिएशन के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में अधिक से अधिक प्रतियोगिताएं कराने का निर्णय लिया। इसकी शुरुआत 17 और 18 सितंबर को दो दिवसीय 5 ए साइड हॉकी टूर्नामेंट से होगी। यह प्रतियोगिता बालक और बालिका दोनों वर्गों में खेली जाएगी। जल्द ही प्रतियोगिता का शेड्यूर निर्धारित कर आयोजन स्थल के विषय में जानकारी दी जाएगी।

इस बैठक में नेशनल हॉकी प्लेयर, एनआईएस कोच और गेम्स टीचर्स ने अपने विचार रखे। बैठक में संजीव शुक्ला, राकेश, आतिफ हुसैन, रनवीर मलिक, पुरुषोत्तम बाजपेई, उपेंद्र यादव, विमल शर्मा, धीरेंद्र चौहान और धर्मेंद्र चौहान उपस्थित रहे।

Leave a Comment