ओपन स्टेट रोलर स्केटिंग में कानपुर के 5 खिलाड़ियों ने जीते 9 मेडल्स

 

 

तेजस सिंह ने 700 मी. में जीता गोल्ड, 3 सिल्वर और 5 ब्रांज मेडल पर भी खिलाड़ियों ने जमाया कब्जा

कानपुर। उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 4 से 7 अगस्त तक गाजियाबाद में कराई गई चौथी ओपन स्टेट रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में कानपुर के तेजस ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि शहर के कुल 5 खिलाड़ियों ने विभिन्न इवेंट्स में कुल 9 मेडल्स पर कब्जा जमाया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 8 खिलाड़ी कानपुर से भी थे। कानपुर के मंदीप कुमार और मो. सलमान ने बतौर ऑफिशियल हिस्सा लिया।

तेजस सिंह ने 700 मी. में गोल्ड तथा 500 मी. में सिल्वर मेडल इन लाइन में प्राप्त किया। इसी तरह आदविका खेड़िया ने 700 मी. में सिल्वर तथा 500 मी. व एक लैप में 2 ब्रांज मेडल इन लाइन में हासिल किए। हर्षित कुमार ने 500 मी. में सिल्वर तथा 1000 मी. में ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया। अनंत सिंह ने 100 मी. में तो युवल राठौर ने 500 मी. में ब्रांज मेडल इन लाइन प्राप्त किया।

कानपुर रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर कानपुर रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी अनिल गुप्ता, प्रीती शिवानी, पूनम खत्री, महबूब बेग, सत्येंद्र यादव, विशाल त्रिपाठी, विजय श्रीवास्तव, फैसल अंसारी, समीर रहमान, तैयब व जुनैद ने खिलाड़ियों को बधाई दी। एसोसिएशन के सचिव कुलदीप कुमार ने आभार जताया।

Leave a Comment