शगुन स्पोर्ट्स, विवेक अकादमी और बीएचएफ-ए की तूफानी जीत

 

  • 5-ए साइड अंडर-14 बालक हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ, रविवार को होगा खिताबी मुकाबला
  • पहले दिन खेले गए 10 मुकाबले, प्रदेश भर की कुल 16 टीमें कर रही हैं प्रतियोगिता में प्रतिभाग

कानपुर। बेसिक हॉकी फाउंडेशन के द्वारा शनिवार को चकेरी, कानपुर में 5-ए साइड अंडर-14 बालक हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के पहले दिन 10 मैच खेले गए। इनमें शगुन स्पोर्ट्स, विवेक अकादमी और बीएचएफ-ए की टीमों ने तूफानी जीत दर्ज की। शगुन स्पोर्ट्स अकादमी ने कैंट बोर्ड को 15-0 से, विवेक अकादमी ने पीलीभीत को 20-0 से तो बेसिक हॉकी फाउंडेशन की ए टीम ने गौतमबुद्धनगर को 16-1 से करारी मात दी। 

अन्य मैचों में हॉकी हरदोई और बांदा के बीच मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा। डीपीएस कल्याणपुर ने बीएचएफ को 4-0 से राउंड दिया तो वहीं हीरोज हॉकी ने वीएसएच लखनऊ को कड़े मुकाबले में 4-3 से हराया। इसके अलावा, एमआईसी इलाहाबाद ने पदीला को 6-0 से, हॉकी हरदोई ने बीएचएफ बी को 4-2 से, एमआईसी इलाहाबाद ने विवेक अकादमी को 5-2 से, शगुन अकादमी ने हीरोज हॉकी को 3-0 से शिकस्त दी। पूरे यूपी से कुल 16 टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। खिताबी मुकाबला रविवार को शाम 4:30 बजे खेला जाएगा।

प्रतियोगिता के आयोजक पॉल देवेंद्र ने बताया कि इस अवसर पर सभी टीमों के कोच और कई सीनियर प्लेयर्स उपस्थित रहे। इनमें कमलेश मिश्रा, मो. रिजवान, गोपाल नारायण मिश्रा, अमित, अभिषेक, ऋतिक, मो जावेद, मो अब्बास, सुप्रीत बगेल सम्मिलित रहे। पॉल देवेंद्र ने सभी टीमों का स्वागत किया और अतिथियों का आभार जताया।

Leave a Comment