48वीं यू.पी. स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में कानपुर के शूटर्स का दबदबा

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • वी.आर.एच.पी.एस.ए. शूटिंग अकादमी का जलवा, झटके 21 पदक

 

 

कानपुर, 09 सितंबर।

राजस्थान राज्य के जयपुर, जगतपुरा स्थित RSSC ओएसिस शूटिंग रेंज में 30 अगस्त से 7 सितंबर 2025 तक आयोजित 48वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में कानपुर की विशन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस शूटिंग अकादमी (VRHPSA) के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन कर कुल 21 पदक (10 स्वर्ण, 1 रजत, 10 कांस्य) अपने नाम किए।

महिला वर्ग में शूटरों की चमक

▪️महिला 10 मीटर पिस्टल टीम (जूनियर) वर्ग – आराध्या, निराली और सृष्टि पाल ने स्वर्ण पदक जीता।

▪️महिला 10 मीटर पिस्टल टीम (सीनियर) वर्ग – शिवांगी पाण्डेय, आराध्या और निराली ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

▪️महिला 10 मीटर राइफल (जूनियर टीम) वर्ग – निशि शुक्ला, अंजली और पूर्वी सेठी ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

पुरुष वर्ग का शानदार प्रदर्शन

▪️पुरुष 50 मीटर फ्री पिस्टल टीम (मेन) वर्ग – मोहन मुरारी, हर्षित सिंह और आयुष नागर ने कांस्य पदक जीता।

Paira शूटर्स का शानदार योगदान

▪️अकादमी के इंटरनेशनल पारा राइफल शूटर और कोच मोहम्मद उमर के मार्गदर्शन में पारा खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया—

दीपक कुमार कन्नौजिया

▪️50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (SH1 Men) – स्वर्ण पदक

▪️10 मीटर राइफल प्रोन (SH1 Mixed) – कांस्य पदक

▪️50 मीटर प्रोन (SH1 Mixed) – रजत पदक

अमरेश कुमार

▪️50 मीटर फ्री पिस्टल (SH1 Men) – स्वर्ण पदक

▪️10 मीटर एयर पिस्टल (SH1 Men) – स्वर्ण पदक

मोहम्मद उमर (कोच एवं इंटरनेशनल शूटर, गोल्डन चौका)

▪️50 मीटर प्रोन (SH1 Mixed) – स्वर्ण पदक

▪️50 मीटर थ्री पोजिशन (SH1 Men) – स्वर्ण पदक

▪️10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग (SH1 Men) – स्वर्ण पदक

▪️10 मीटर एयर राइफल प्रोन (SH1 Mixed) – स्वर्ण पदक

सम्मान और भविष्य की तैयारी

मुख्य अतिथि पूर्व खेल मंत्री एवं ओलंपिक पदक विजेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन अध्यक्ष श्री श्याम सिंह यादव तथा सचिव जी.एस. सिंह ने विजेताओं को पदक पहनाकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कोच मयंक खाड़े व रोहित कुमार यादव ने बताया कि अकादमी के सभी खिलाड़ी अब आने वाली प्री-नेशनल प्रतियोगिताओं के लिए भी क्वालिफाई कर गए हैं।

1 thought on “48वीं यू.पी. स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में कानपुर के शूटर्स का दबदबा”

Leave a Comment