नेशनल गर्ल्स खो खो में हिस्सा लेंगी देश भर की 400 छात्राएं

 

 

  • 27 से 30 अक्टूबर के बीच शीलिंग हाउस में होगा राष्ट्रीय बालिका खो खो चौंपियनशिप का आयोजन 

कानपुर। शीलिंग हाउस विद्यालय में 27 से 30 अक्टूबर 2023 के बीच राष्ट्रीय बालिका खो खो चौंपियनशिप 2023 का आयोजन होगा। कानपुर खो खो एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अजय दीक्षित तथा कोऑर्डिनेटर प्रीति पांडे की उपस्थिति में विद्यालय की प्रधानाचार्या वनिता मेहरोत्रा व उप प्रधानाचार्या ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका खो खो चौंपियनशिप 2023 का आयोजन विद्यालय में हो रहा है। यह भव्य प्रतियोगिता 27 से 30 अक्टूबर 2023 तक चलेगी। इस शानदार आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों- आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार झारखंड, गुजरात, राजस्थान कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा उत्तर भारत, उड़ीसा तमिलनाडु पुडुचेरी, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड पश्चिम बंगाल और केरल आदि के लगभग 400 छात्राएं भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ के लिए मुख्य अतिथि के रूप में संगीता भाटिया (काउंसिल सेक्रेटरी) पधार रही है। टूर्नामेंट के मुख्य आब्जर्वर के रूप में किम नोबेल रहेंगे तथा इस विशेष अवसर पर सुधीर जोशी (एएसआईएस के सेक्रेटरी) भी उपस्थित रहेंगे।

3 कैटेगरी में होंगे मुकाबले

सभी मैच खो-खो मैट पर ही खेले जाएंगे। लीग मैच 28 व 29 अक्टूबर 2023 को खेले जाएंगे। अंतिम मैच 30 अक्टूबर को होंगे। टूर्नामेंट अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर-19 श्रेणियों के अंतर्गत आयोजित होंगे। अंडर 14 के अंतर्गत 11 टीमे, अंडर 17 के अंतर्गत 10 टीमे तथा अंडर-19 के अंतर्गत 9 टीमों की प्रतिस्पर्धा होगी तथा खिलाड़ी अपने खेल कुशलता का प्रदर्शन करेंगे। चयनित टीम ही एसजीएफएल में अपने प्रदेश को प्रस्तुत कर सकेंगी।

Leave a Comment