- नेट क्रशर एकेडमी में होगा आयोजन, 35 से 75+ आयु वर्ग के खिलाड़ी लेंगे भाग
कानपुर, 7 अगस्त 2025:
कानपुर जिला बैडमिंटन संघ (KDBA) द्वारा आयोजित तीसरी COSCO कानपुर जिला सीनियर्स एवं मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 आगामी 15 से 17 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। यह चैंपियनशिप नेट क्रशर बैडमिंटन एकेडमी, श्रीराम कृपा स्टेट, मैनावती मार्ग पर संपन्न होगी।
🔸 35 से 75+ आयु वर्ग तक खिलाड़ियों के लिए वर्गीकरण
KDBA सचिव डी.पी. सिंह ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में 35 वर्ष से 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों को हर 5 वर्ष के अंतराल पर वर्गीकृत किया गया है। यह प्रतियोगिता राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की चयन प्रतियोगिता के रूप में मान्य होगी, इसलिए इसमें भाग लेना सभी सीनियर एवं मास्टर्स खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य है।
🔸 फेदर शटल से होगी प्रतियोगिता, वेबसाइट पर उपलब्ध एंट्री डिटेल
प्रतियोगिता फेदर शटल से खेली जाएगी। इच्छुक खिलाड़ी KDBA की आधिकारिक वेबसाइट kdba.co.in पर जाकर एंट्री से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मास्टर्स वर्ग में भाग लेने वाले खिलाड़ी संपर्क करें:
विजय दीक्षित – 9415133822
🔸 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मिलेगा राज्य व राष्ट्रीय मंच
यह चैंपियनशिप वरिष्ठ व अनुभवी खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक अवसर प्रदान करने के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर चयन का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।