- 500 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग, स्कॉलर मिशन स्कूल में होगा दो दिवसीय आयोजन
- कानपुर ताइक्वांडो संघ करेगा वार्षिक आयोजन
कानपुर, 9 अक्टूबर 2025।
कानपुर ताइक्वांडो संघ (रजि०) अपनी वार्षिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष 37वीं जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता एवं 9वीं पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 और 12 अक्टूबर 2025 को करने जा रहा है।
यह प्रतियोगिता स्कॉलर मिशन स्कूल, बैकुंठपुर, बिठूर, कानपुर में आयोजित होगी।
मुख्य अतिथि होंगी प्रिंसिपल श्रीमती रीता सक्सेना
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह दिनांक 11 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को प्रातः 11 बजे प्रारंभ होगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रीता सक्सेना, प्रिंसिपल, स्कॉलर मिशन स्कूल बिठूर होंगी, जो दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगी।
500 से अधिक खिलाड़ियों की होगी भागीदारी
इस प्रतियोगिता में कानपुर शहर के लगभग 30 स्कूलों और पंजीकृत संस्थाओं के करीब 500 खिलाड़ी भाग लेंगे।
खिलाड़ियों में जोश और उत्साह का माहौल है, और आयोजन समिति ने प्रतियोगिता की तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं।
संघ के पदाधिकारियों की देखरेख में होगा आयोजन
प्रतियोगिता का संचालन और पर्यवेक्षण कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी —
श्री दीपक चौरसिया, अविनाश चंद द्विवेदी, बलराम यादव, दिनेश दीक्षित, प्रदीप सिंह चौहान, आलोक गुप्ता, प्रयाग सिंह और सत्येंद्र सिंह यादव — की देखरेख में किया जाएगा।
महासचिव प्रदीप सिंह चौहान ने दी आमंत्रण की जानकारी
संघ के महासचिव प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य ताइक्वांडो खेल को बढ़ावा देना और युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास व अनुशासन की भावना विकसित करना है।
उन्होंने सभी अतिथियों और खेलप्रेमियों से आयोजन में उपस्थिति की विनम्र अपील की है।