द्वितीय कराटे वॉरियर्स चैंपियनशिप में कानपुर के 300 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते पदक

 

 

KANPUR, 7. October: कानपुर के सेठ मोतीलाल खेड़िया इंटर कॉलेज में आयोजित द्वितीय कराटे वॉरियर्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कानपुर के विभिन्न स्कूलों से 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान कई खिलाड़ियों ने अपने भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किए।

स्वर्ण पदक विजेता:

  • सौरभ सिंह चंदेल
  • आराध्य शर्मा
  • आयुष
  • प्रिंस गौतम
  • आकर्ष गुप्ता
  • श्रेया पाल
  • वाणी बाजपेई
  • श्रेयश मिश्रा
  • देवेंद्र प्रताप सिंह
  • प्रिंस राजपूत

रजत पदक विजेता:

  • रिदम त्रिपाठी
  • अविनाश सिंह
  • देवांग
  • प्रशांत सिंह
  • अनमोल मिश्रा

कांस्य पदक विजेता:

  • अर्पित सिंह
  • आदर्श सिंह
  • अनय

समारोह के मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र खेड़िया (अध्यक्ष, सेठ मोतीलाल खेड़िया), डॉ. कमल किशोर गुप्ता (प्रबंधक), सुमन चंदोला (प्रधानाचार्य), और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर कानपुर कराटे एसोसिएशन के सचिव श्री सुनील शुक्ला के साथ कोच मोंटी निषाद, शिवम सिंह, संदीप तिवारी, महक सविता, आकाश साहू, नरेंद्र सिंह, विशाल कुशवाहा, और राज प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

वर्ल्ड मॉडर्न कानपुर कराटे एसोसिएशन के सचिव सभाजीत वर्मा ने खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिएबधाई दी और उनके भविष्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

Leave a Comment