कानपुर में दूसरी मेजर ध्यानचंद 5A-साइड स्कूल हॉकी प्रतियोगिता 31 जनवरी को

 

 

 

  • ग्रीन पार्क के एस्ट्रोटर्फ पर दिखेगा स्कूली हॉकी का रोमांच

 

कानपुर, 25 जनवरी।

उत्तर प्रदेश 5A-side हॉकी संघ के महासचिव राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि कानपुर में दूसरी मेजर ध्यानचंद 5A-side स्कूल हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 31 जनवरी 2026 को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता शहर के प्रतिष्ठित ग्रीन पार्क स्थित एस्ट्रोटर्फ मैदान पर आयोजित होगी।

16 स्कूल टीमें लेंगी हिस्सा

इस 5A-side स्कूल हॉकी प्रतियोगिता में कानपुर नगर की कुल 16 बालक वर्ग की टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में आईएससी, सीबीएसई सहित अन्य बोर्डों के स्कूलों की टीमें शामिल होंगी, जिससे मुकाबले बेहद रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक होने की उम्मीद है।

युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मंच

राजेन्द्र वर्मा के अनुसार, प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूली स्तर पर हॉकी को बढ़ावा देना और उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है। इस तरह के आयोजनों से बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और भविष्य के राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार होंगे।

29 जनवरी तक होगी एंट्री

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक स्कूल 29 जनवरी 2026 तक अपनी एंट्री करा सकते हैं। एंट्री एवं अन्य जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7007042622 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment