द्वितीय कॉस्को डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप 5 जुलाई से शुरू

 

 

 

  • कानपुर की युवा प्रतिभाओं को मिलेगा मंच, चयन होगा स्टेट चैंपियनशिप के लिए
  • रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी  बनेगा मुकाबलों का गवाह

कानपुर, 26 जून:

कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित द्वितीय कॉस्को कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 5 जुलाई से 7 जुलाई तक रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी में किया जाएगा। प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग के सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स मुकाबले आयोजित होंगे।

🔹 कॉस्को प्लैटिनम प्रो शटलकॉक से होंगे मैच

चैंपियनशिप के सभी मैच कॉस्को प्लैटिनम प्रो फैदर शटलकॉक से खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर कानपुर डिस्ट्रिक्ट टीम का चयन किया जाएगा, जो आगामी उत्तर प्रदेश स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

🔹 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 3 जुलाई

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी www.kdba.co.in वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 3 जुलाई शाम 6 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके बाद किसी भी प्रविष्टि को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

🔹 सचिव डी. पी. सिंह ने दी जानकारी

इस संबंध में जानकारी कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव श्री डी. पी. सिंह द्वारा साझा की गई। उन्होंने सभी योग्य खिलाड़ियों से समय पर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।

Leave a Comment