- गोरखपुर ने बिजनौर को हराया, ब्लू टीम ने कानपुर पर दर्ज की जीत
कानपुर, 14 सितम्बर।
सीएचएस गुरुकुलम स्कूल, मोहानपुरम, मेहरबान सिंह का पुरवा, कानपुर देहात में आज 29वीं सब जूनियर राज्य स्तरीय बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में शिक्षा जगत और खेल क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
पहले दिन के मुकाबले
- गोरखपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बिजनौर को 45–2 से पराजित किया।
- रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले में ब्लू टीम ने कानपुर को 18–15 से मात दी।
उद्घाटन समारोह
मुख्य अतिथि श्रीमती नीतू सिंह (एजुकेशनिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट एवं सचिव – यति संकल्प संस्थान) ने बास्केटबॉल नेट का फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में चौधरी मोहित यादव (अध्यक्ष, सीएचएस एजुकेशन फाउंडेशन) एवं श्री विक्रम सिंह (सचिव, उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ) भी मौजूद रहे।
खिलाड़ियों को मिला उत्साहवर्धन
मुख्य अतिथि नीतू सिंह ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास की भावना विकसित करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
चार दिवसीय आयोजन
इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से 15 टीमें भाग ले रही हैं।
आयोजन का फाइनल मुकाबला 17 सितम्बर 2025 की संध्या को खेला जाएगा।
कार्यक्रम में शिवराज शाह, गोविंद सिंह, अतुल पटेल, प्रत्यक्षा, अंशिका और रॉबिन सहित अन्य गणमान्य लोग एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
आयोजन सीएचएस गुरुकुलम स्कूल और कानपुर देहात बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।