प्रदेश के 250 खिलाड़ी ग्रीनपार्क बैडमिंटन हॉल में दिखाएंगे प्रतिभा

 

15 जून से होगी योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट फर्स्ट जूनियर अंडर-19 मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता गणेशा इको कप की शुरुआत 

कानपुर। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सहयोग से 4 वर्षों के बाद कानपुर में योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट फर्स्ट जूनियर अंडर-19 मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता गणेशा इको कप का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ 15 जून को प्रातः 8:00 बजे ग्रीन पार्क स्टेडियम के वातानुकूलित अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन हॉल में होगा। हॉल के चारों बैडमिंटन कोर्ट में खेली जाने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 250 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि 100000 विजेता खिलाड़ियों में बांटी जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जनरल मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नीलेश द्विवेदी व उप जनरल मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कानपुर राजीव रावत, कंपनी सेक्रेटरी गणेशा इकोस्फीयर लि. भारत कुमार सजनाइ, उप खेल निदेशिका मुद्रिका पाठक द्वारा किया जाएगा।

इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर आजमगढ़ के अजेंद्र राय चीफ रेफरी की भूमिका निभाएंगे। साथ में कानपुर के रवि दीक्षित (अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर) व अन्य 10 अंपायर प्रतियोगिता का संचालन करेंगे। मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से डॉ ए के अग्रवाल (अध्यक्ष केडीबीए), सुशील गुप्ता (उपाध्यक्ष केडीबीए), डीपी सिंह (सचिव केडीबीए), महीप सक्सेना (प्रतियोगिता संचालन सचिव), सौरभ श्रीवास्तव (एग्जीक्यूटिव सेक्रेट्री केडीबीए), आशुतोष सत्यम झा (एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी केडीबीए), केशव दुबे (कोषाध्यक्ष केडीबीए) , आशीष गौर (संयुक्त सचिव केडीबीए), संतराम द्विवेदी (प्रधानाचार्य जेएनवीएम), अरुण दुबे, मनीष सिंघल, हेमंत तिवारी, रमेश यादव मौजूद रहे।

Leave a Comment