200 अंडर 16 क्रिकेटर्स ने दिखाई अपनी क्षमता

जेसी बाजपेई अंडर-16 टूर्नामेंट के ट्रायल में हिस्सा लेने कई जनपदों से आए खिलाड़ी

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त जे सी बाजपेई अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रायल के दूसरे दिन 200 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया और अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। सुबह 6:30 बजे से गुरु गोविंद सिंह क्रिकेट स्टेडियम में ट्रायल में शामिल हुए खिलाड़ियों का के सी ए के निर्णायक चरणजीत सिंह और मोहम्मद फैजान ने बोलिंग और बैटिंग में भविष्य की संभावनाएं तलाशी। आयोजन सचिव डॉ अभिषेक बाजपेई ने बताया कि आज सुबह 6:00 बजे से ही नोएडा,गाजियाबाद,मेरठ,आगरा,शाहजहांपुर,गोरखपुर,प्रयागराज,झांसी,लखनऊ आदि जिलों के खिलाड़ी मैदान पर उपस्थित हो गए थे । 6:30 बजे से चयन प्रक्रिया चालू हुई। कुछ खिलाड़ी ओवरऐज व कुछ खिलाड़ी अनफिट पाये गए ।मुख्य रूप से गोपाल सिंह, दीपांकर मालवीय ,सर्वेश तिवारी, प्रशांत, मोनू प्रजापति ,मोहम्मद आमिर , श्रांजुल तिवारी , रंजीत झा, शुभम आदि मौजूद रहे।

अपनी प्रतिभा का परीक्षण देते खिलाड़ी।

3 thoughts on “200 अंडर 16 क्रिकेटर्स ने दिखाई अपनी क्षमता”

Leave a Comment