- कानपुर ताइक्वान्डो संघ कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट 1 सितम्बर को
कानपुर, 30 अगस्त। कानपुर ताइक्वान्डो संघ कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट 1 सितम्बर 2024 रविवार को एथलीट फोर्ज, स्पोर्ट्स ट्रेंनिंग एंड रिकवरी सेंटर श्याम नगर में प्रातः 8.00 बजे आयोजित किया जा रहा है। कानपुर ताइक्वांडो संघ के महासचिव प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि इस टेस्ट में संघ से सम्बद्ध संस्थानों के लगभग 200 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है एवं इस टेस्ट में पर्यवेक्षक स्वरूप अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक चौरसिया व दिनेश दीक्षित, सुशान्त गुप्ता, प्रयाग सिंह, आलोक गुप्ता, पवन सूर्यवंशी, सत्येन्द्र सिंह यादव, बलराम यादव अविनाश चंद द्विवेदी मौजूद रहेंगे।