जे० एन० टी० अण्डर-12 क्रिकेट लीग के लिए 180 खिलाड़ियों की घोषणा

 

 

  • कानपुर से सर्वाधिक 103 खिलाड़ी चयनित, 52 शहरों के 572 खिलाड़ियों ने लिया था भाग

 

कानपुर, 14 मई।

जे० एन० टी० स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा के० सी० ए० से मान्यता प्राप्त 13वीं जे० एन० टी० अण्डर-12 क्रिकेट लीग के लिए 180 चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है।

चयनकर्ताओं ने की प्रक्रिया पूर्ण

संस्था के सचिव श्री संजय शुक्ला ने बताया कि यह चयन प्रक्रिया के० सी० ए० अध्यक्ष श्री एस० एन० सिंह के मार्गदर्शन में विकास यादव, राकेश तिवारी एवं इन्दर पाल सिंह की देखरेख में तीन दिन तक चली।

इतिहास की सर्वाधिक भागीदारी

इस बार प्रदेश के 52 शहरों से 572 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जो जे० एन० टी० अण्डर-12 के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक भागीदारी है।

कानपुर से सर्वाधिक 103 खिलाड़ी चयनित

चयनित 180 खिलाड़ियों में 23 जिलों के बच्चे शामिल हैं, जिनमें कानपुर से सर्वाधिक 103 खिलाड़ी चुने गए हैं। चयनित खिलाड़ियों में —

  • 81 बल्लेबाज
  • 42 मध्यम गति के तेज गेंदबाज
  • 42 स्पिनर
  • 15 विकेटकीपर शामिल हैं।

15 से 17 मई तक होगा कैंप, उपस्थिति अनिवार्य

चयनित खिलाड़ियों के लिए 15 मई से 17 मई तक कानपुर साऊथ मैदान पर प्रातः 6:00 बजे से प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन होगा। श्री शुक्ला ने स्पष्ट किया कि अनुपस्थित रहने वाले खिलाड़ियों पर विचार नहीं किया जाएगा क्योंकि यह टीम चयन की अनिवार्य प्रक्रिया है।

कैम्प का संयोजन करेंगे राहुल सप्रू

कैम्प का संचालन उत्तर प्रदेश के महान क्रिकेट खिलाड़ी श्री राहुल सपरू के संयोजन में किया जाएगा।

Leave a Comment