खेल दिवस पर कानपुर जोन बी के 18 सीबीएसई स्कूल करेंगे योगाभ्यास

 

 

कानपुर। कानपुर सहोदया स्कूल्स योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन श्रीराम एजुकेशन सेंटर पनकी में 28 व 29 अगस्त 2023 को होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कानपुर शहर के जोन बी के 18 सीबीएसई स्कूलों के बालक व बालिका प्रतिभाग करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों में होगी, सब जूनियर, जूनियर और सीनियर। सब जूनियर वर्ग में क्लास 3 से 5 तक के छात्र एवं छात्रा व जूनियर वर्ग में क्लास से 5 से 8 तक के छात्र एवं छात्रा और सीनियर वर्ग में क्लास 9 से 12 तक के छात्र एवं छात्राएं प्रतिभाग करेगे।

श्रीराम एजुकेशन सेंटर के खेल शिक्षक विपिन कुमार सोनकर ने बताया कि प्रतियोगिता के नियमो के संबंध में सभी प्रतिभागी स्कूलों के खेल शिक्षको की एक बैठक श्रीराम एजुकेशन सेंटर पनकी में आयोजित हुई जिसमे सभी प्रतिभागी स्कूलों के खेल सिक्षिकों ने प्रतिभाग कर सभी नियमों और आसन की जानकारी पर विस्तृत चर्चा की जिसमे विद्यालय की योग सिक्षिका बोस्की त्रिवेदी , तृप्ति देवी, रइस अहमद, विपिन सोनकर व टेक्निकल ऑफिशियल रजत वर्मा उपस्थित रहे ।

 

Leave a Comment