रोवर और रेंजर समागम में 176 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

रोवर और रेंजर समागम के कैंपफायर में प्रतिभागियों ने दिखाई अनेकता में एकता

कानपुर।
अर्मापुर पीजी कॉलेज में चल रहे समागम में विभिन्न जिलों से आए रोवर और रेंजर ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया। संस्कार बंसल और दिव्यांश बंसल ने भजन के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की। कानपुर और चित्रकूट मंडल की सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त पूनम संधू ने बताया कि तीन दिवसीय रोवर रेंजर समागम में कानपुर से एस एन सेन डिग्री कॉलेज, अर्मापुर डिग्री कॉलेज, कानपुर विद्या मंदिर, पी पी एन डिग्री कॉलेज, औरैया से तिलक महाविद्यालय और इटावा से कर्मक्षेत्र महाविद्यालय से 176 प्रतिभागियों ने पायनियरिंग, टेंट पिचिंग, बिना बर्तनों के भोजन के साथ कैंप फायर में रंगारंग प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक, आयुध निर्माणी, कानपुर अजय सिंह और सीमा सिंह, अध्यक्षा नारी कल्याण समिति, अरमापुर एस्टेट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला मुख्यायुक्त आर सी शर्मा, सहायक आयुक्त सर्वेश तिवारी, एस एन सेन की प्राचार्या सुमन, तिलक महाविद्यालय के प्राचार्य रवि कुमार, कर्मक्षेत्र महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र सिंह को अरमापुर के प्राचार्य प्रोफेसर मुकेश कुमार सिंह ने शाल ओढ़ाकर और पौधा भेंटकर सम्मानित किया।

सर्वेश तिवारी का हुआ सम्मान।

तीन दिवसीय समागम के परिणाम इस प्रकार रहे
रोवर विंग में अरमापुर पी जी कॉलेज प्रथम, तिलक महाविद्यालय द्वितीय तथा कर्मक्षेत्र महाविद्यालय तृतीय तथा रेंजर विंग में एस एन सेन डिग्री कॉलेज प्रथम, तिलक महाविद्यालय द्वितीय तथा कर्मक्षेत्र महाविद्यालय तृतीय रहे। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त लाल जी यादव, आशा यादव, कौशल राय, सुनील कुमार, नीता त्रिपाठी, प्रदीप त्यागी, गरिमा जैन सहित विभिन्न महाविद्यालयों से आए शिक्षक मौजूद रहे।

अतिथियों ने किया कार्यक्रम में प्रतिभाग।

Leave a Comment