16 to 60 क्रिकेट क्लब और वालिया हेल्थ केयर ने दर्ज की जीत 

 

  • 16 to 60 क्रिकेट क्लब के लिए रोहित गुप्ता और वालिया के लिए मानव लूथरा ने जड़े शतक

कानपुर, 19 मई। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में रविवार को 16 to 60 क्रिकेट क्लब और वालिया हेल्थ केयर ने जीत दर्ज की। 16 to 60 क्रिकेट क्लब ने अचीवर्स को 72 रन से, जबकि वालिया हेल्थ केयर ने ब्लू वारियर्स को 72 रन से पटखनी दी।

16 to 60 क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित गुप्ता की धमाकेदार 129 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 245 रन बनाए। रोहित ने अपनी पारी में 57 गेंदों में 21 चौके और 3 छक्के जमाए। नरेंद्र ने 40 रन पर 2 विकेट झटके। इसके जवाब में अचीवर्स की टीम 5 विकेट पर 173 रन ही बना सकी। हेमंत ने 51 और प्रणव ने 49 रन का योगदान दिया। विवेक और संजय ने एक एक विकेट लिए। रोहित गुप्ता को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

वहीं दूसरे मैच में वालिया हेल्थ केयर ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए। मानव लूथरा ने 55 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्कों की मदद से 101 रन की शानदार पारी खेली। वहीं केनी ने 22 गेंदों पर एक चौके और 6 छक्कों की बदौलत महत्वपूर्ण 49 रन बनाए। डा अंकित मेहरोत्रा ने 40 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में ब्लू वारियर्स 8 विकेट पर 179 रन ही बना सका। अरुण कुमार वर्मा ने सर्वाधिक 55 रन का योगदान दिया। डा फहीम ने 23 रन पर 2 विकेट और डा अभिषेक ने 29 पर 2 विकेट लिए।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कानपुर रीजनल हेड मनोज कुमार श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

 

 

Leave a Comment