16 टू 60 क्लब और आरएलबी केशवपुरम ने दर्ज की आसान जीत

 

  • 16 टू 60 ने होटल सन्नी को 9 विकेट से और आरएलबी केशवपुरम ने स्पार्क इलेवन को 8 विकेट से परास्त किया

कानपुर, 11 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त और न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित नारायणा एपीएल अंडर 16 सीजन 5 में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए, जिसमें 16 टू 60 की टीम ने होटल सन्नी को 9 विकेट से और आरएलबी केशवपुरम ने स्पार्क इलेवन को 8 विकेट से परास्त किया।

पहले मैच में 16 टू 60 क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी होटल सन्नी ने 29.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 174 रन बनाए। आर्यन साहू ने 41 एवं अंकज ने 24 रन बनाए। अमित ने 3 और अर्पित कुशवाहा ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी 16 टू 60 की टीम ने 23.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर जीत दर्ज की। अभिनव यादव ने 45 और आरुष कश्यप ने 42 रन का योगदान दिया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पुनीत मिश्रा ने हार्दिक मिश्रा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

दूसरे मैच में आरसीबी केशवपुरम के खिलाफ स्पार्क इलेवन ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 29 ओवर में 176 रन बनाए। अखिल वर्मा ने 42 और निगम वर्मा ने 39 रनों का योगदान दिया। वहीं शाश्वत कुमार ने 3 और सारिब व क्रिशना ने 2-2 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी केशवपुरम ने 27.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शिवम पटवा ने 51, सत्यम सिंह ने 44 रन बनाए। मुख्य अतिथि चेयरमैन आरएलबी अभिषेक भट्ट ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शाश्वत कुमार को प्रदान किया। इस मौके पर राहुल गुप्ता, प्रदीप सालवान आदि मौजूद रहे।

बुधवार को प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। पूल ए की टॉप टीम का पूल बी की टॉप टीम से और पूल ए की नंबर 2 टीम का पूल बी की टॉप 2 टीम से मुकाबला होगा।

Leave a Comment