13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग: डीकेजी मोबाइल्स और आईपीएम कैरियर ने दर्ज की शानदार जीत

 

 

  • सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी में डीकेजी मोबाइल्स ने सोलोवेयर यूके इलेवन को 9 विकेट से हराया, आईपीएम कैरियर ने बालमोल इलेवन को 52 रनों से दी मात

 

कानपुर, 21 मई: 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के तहत सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी में बुधवार को कानपुर साउथ ग्राउंड पर दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में डीकेजी मोबाइल्स ने सोलोवेयर यूके इलेवन को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी, जबकि दूसरे मैच में आईपीएम कैरियर ने बालमोल इलेवन को 52 रनों से हराया। दोनों मैचों में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें श्रेयांस उपाध्याय और अमृत सचान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

डीकेजी मोबाइल्स की एकतरफा जीत, श्रेयांस उपाध्याय चमके

कानपुर साउथ ए ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में सोलोवेयर यूके इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 3 विकेट पर 141 रन बनाए। मिहिर सिंह ने 66 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि श्रेयांस सिंह 40 रन बनाकर नाबाद रहे। डीकेजी मोबाइल्स की ओर से यशस्वी यादव ने 2 और सार्थक सिंह ने 1 विकेट लिया। जवाब में डीकेजी मोबाइल्स ने महेंद्र कुमार की नाबाद 76 और श्रेयांस उपाध्याय की 61 रनों की शानदार पारियों की बदौलत 14.5 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कार्तिकेय यादव ने सोलोवेयर के लिए एकमात्र विकेट लिया। श्रेयांस उपाध्याय को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आईपीएम कैरियर ने दिखाया दम, अमृत सचान की नाबाद 94 रनों की पारी

कानपुर साउथ बी ग्राउंड पर हुए दूसरे मैच में आईपीएम कैरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 1 विकेट पर 187 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। अमृत सचान ने शानदार 94 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अयान पुरोहित ने 41 रनों का योगदान दिया। बालमोल इलेवन की ओर से कोई भी गेंदबाज प्रभावी नहीं रहा। जवाब में उतरी बालमोल इलेवन की टीम 24.4 ओवर में 135 रनों पर ढेर हो गई। शिवांस ने सर्वाधिक 49 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सके। आईपीएम कैरियर के लिए आदित्य श्रीवास्तव ने 3 और कृष्णा ने 2 विकेट लिए। अमृत सचान को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Leave a Comment